Dastak Hindustan

धोनी का चहेता ले सकता है टी 20 में विराट कोहली की जगह, नंबर तीन के लिए पेश की दावेदारी

मुंबई (महाराष्ट्र):- टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. उनके रिटायरमेंट के बाद कई खिलाड़ियों के पास विराट कोहली की जगह लेने का मौका है। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के नाम आ रहे हैं। हालांकि इस लिस्ट में अब एक और प्लेयर ने वाइल्डकार्ड एंट्री हो गई है।

 

 

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। आईपीएल में भी उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 रन की पारी खेली थी। ऋतुराज आईपीएल में भी काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अब जब विराट कोहली ने टी 20 से रिटायरमेंट ले लिया है तो उनके पास टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका है।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *