Dastak Hindustan

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे काशीपुर,महिलाओं ने किया स्वागत

काशीपुर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी जनता से मिलने काशीपुर जिले के काशीपुर स्थान पर पहुंचे। काशीपुर में महिलाओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर उत्तराखंड वासी मेरा भाई मेरी बहन है और मैं सबके साथ सुख और दुख दोनों समय में खड़ा हूं।सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जय जवान, जय किसान के साथ जय अनुसंधान का नारा दिया है। उत्तराखंड राज्य किसानों के हित में कई निर्णय ले रहा है। कहा कि जसपुर से वाया अफजलगढ़ नजीमाबाद सड़क की योजना को मंजूरी मिल चुकी है। चार दिसंबर को पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया। सरकार ने आशा, आंगनबाड़ी, उपनल कर्मियों, गोल्डन कार्ड धारकों समेत हर वर्ग के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई है। महिला समूहों के लिए 129 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। स्वस्थ उत्तराखंड के लिए नई खेल नीति लागू की गई है। धामी जी कहते हैं कि मेरे रहते किसी भी उत्तराखंड वासी को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *