नई दिल्ली:- पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाना है। पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। ओलंपिक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं और देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटे नीरज चोपड़ा से मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी तक चूरमा भेजा नहीं जिस पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भालाफेंक स्टार ने इस बार उन्हें चूरमा खिलाने का वादा किया। इस पर नीरज ने कहा, सर चूरमा लेकर आयेंगे इस बार। पिछली बार दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था। लेकिन, आपको हरियाणा का देसी घी और गुड़ का चूरमा खिलायेंगे।
दबाव नहीं लें और खुद पर विश्वास रखते हुए फोकस करें-पीवी सिंधु
रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने कहा कि यह उनका तीसरा ओलंपिक है और रजत तथा कांस्य जीतने के बाद अब मकसद पदक का रंग बदलना है । उन्होंने कहा, इस बार काफी अनुभव के साथ जा रही हूं और बेहतर पदक लेकर लौटूंगी। नए खिलाड़ियों से इतना कहूंगी कि दबाव नहीं लें और खुद पर विश्वास रखते हुए फोकस करें।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें