Dastak Hindustan

कानून बहुत गलत तरीके से संसद में पास किए गए- डिंपल यादव

नई दिल्ली:-  3 नए आपराधिक कानूनों पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “यह कानून बहुत गलत तरीके से संसद में पास किए गए हैं। इन कानूनों पर कोई चर्चा नहीं है। अगर कोई विदेशों में भी अपने अधिकारों को लेकर विरोध करता है तो उन पर भी ये कानून लागू होंगे। कहीं न कहीं यह कानून पूरे देशवासियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।”

हर कानून अच्छा होता है 

3 नए आपराधिक कानूनों पर समाजवादी पार्टी सांसद अफज़ल अंसारी ने कहा, “इन्होंने कुछ नाम बदले हैं बाकि कानून में क्या बदलाव किया गया है, उस पर अध्ययन करने की जरूरत है। हर कानून अच्छा होता है लेकिन उसका दुरुपयोग जो किया जाता है वो बहुत बुरा होता है। इस सरकार में कानून का लगातार दुरुपयोग किया जाता रहा है। आगे नए कानून का दुरुपयोग किया जाएगा या नहीं, यह देखने की बात होगी।”

उमर अब्दुल्ला ने कहा-

3 नए आपराधिक कानून पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…कोई कानून अपने-आप में खराब नहीं होता, कानून को किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है खराबी उसमें है। ये जौ कानून आज से लागू किए जा रहे हैं इनमें गलत इस्तेमाल की जितनी आशंका है, इससे पहले जो कानून थे उनमें इतनी नहीं थी। हुकूमत को मौका मिलता है तो वो कानूनों का गलत इस्तेमाल करते हैं। ये हुकूमत भाजपा की हुकूमत नहीं है। उनके पास अपना बहुमत नहीं है। उम्मीद है कि NDA के सदस्य इन कानूनों पर दोबारा सोच विचार करने का काम करेंगे।”

तीन कानून जबरदस्ती लागू किए गए

3 नए आपराधिक कानून पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, “ये जो तीन कानून जबरदस्ती लागू किए गए हैं इस पर सोच-विचार और बहस जो होनी चाहिए थी वो हुआ ही नहीं है। अफसोस इस बात का है। आप(सत्ता पक्ष) कानून लाकर हम पर थोप देते हैं और कहते हैं कि आपको इससे फायदा होगा। ये सोचने की बात है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *