अमेरिका:- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने मैच के बाद बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि रोहित जब मैदान पर उतरते हैं तो अकसर कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने ऐसे ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
बता दें कि भारत के कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर विराट कोहली मौजूद हैं, जिन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए सभी फॉर्मेट में 12883 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं, जिनके नाम पर 11207 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन मौजूद हैं, जिन्होंने 8095 रन बनाए थे। तो वहीं सौरव गांगुली ने 7643 रन बनाए थे. अब इस लिस्ट में रोहित भी पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इसमें शामिल हो गए हैं। इस मैच में एक बार फिर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अधिक रन नहीं बना सके लेकिन कप्तान रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मोर्चा संभाला। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रोहित शर्मा ने भारत के कप्तान के तौर पर 5000 रन पूरे कर लिए हैं।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114