Dastak Hindustan

लोकसभा में सांसदों ने शपथ ग्रहण में की तरह-तरह की नारेबाजी, नारेबाजी करने वालों में राहुल गांधी भी शामिल

नई दिल्ली:- लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन नव-निर्वाचित सांसदों की ओर से पहली बार तरह-तरह के नारे लगाए गए, जिसमें कुछ बहुत ही आपत्तिजनक और विवादित बताए जा रहे हैं। शपथ ग्रहण के दौरान नारेबाजी करने वालों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा के सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद, ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा लगाया। वे मंगलवार को भी संविधान की एक लाल रंग की कॉपी लेकर सदन में पहुंचे थे।

ओवैसी ने लगाए ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे 

जिस सांसद की नारेबाजी पर सबसे ज्यादा विवाद हुआ, वे हैदाराबाद के एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी हैं। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण के अंत में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया। इसको लेकर बहुत विवाद हो रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की भी मांग हो रही है।

सांसद ने अपने शपथ ग्रहण में क्या नारे लगाए-

  • राहुल गांधी (कांग्रेस-रायबरेली)- जय हिंद, जय संविधान
  • असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम- हैदराबाद)- जय फिलिस्तीन
  • छत्रपाल गंगवार (बीजेपी- बरेली)- जय हिंदू राष्ट्र
  • अरुण गोविल (बीजेपी- मेरठ)- जय श्रीराम
  • चंद्रशेखर आजाद (आजाद समाज पार्टी- नगीना)- जय भीम, जय भारत
  • पप्पू यादव (निर्दलीय-पूर्णिया)- री NEET, बिहार को विशेष दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद
  • रमाशंकर राजभर (सपा- सलेमपुर)- पीडीए पावर जिंदाबाद
  • सनातन पांडेय (सपा- बलिया)- भृगु बाबा की जय। इसके जवाब में बागी बलिया जिंदाबाद के नारे लगे
  • राजीव राय (सपा- घोसी)- अखिलेश यादव जिंदाबाद
  • अतुल गर्ग (बीजेपी- गाजियाबाद)- श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद, दीन दयाल उपाध्याय जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजेपेयी जिंदाबाद,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, डॉक्टर हेडगेवार जिंदाबाद।
  • शशिकांत सेंथिल (कांग्रेस- तिरुवल्लूर)- अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ शर्मनाक अत्याचार बंद करो (अंग्रेजी में), जय भीम, जय संविधान।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *