नई दिल्ली:- राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के बीच चाणक्यपुरी इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। दिल्ली जल संकट पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले 7 जून को SC ने हिमाचल प्रदेश को हर दिन 137 क्यूसेक पानी दिल्ली को मुहैया कराने को कहा था। ये पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचना था। इस मामले पर सोमवार को भी सुनवाई होनी थी, लेकिन दिल्ली सरकार की याचिका में कुछ खामियां होने के कारण सुनवाई टल गई थी।
दिल्ली जल संकट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टैंकर माफिया पर सवाल उठाए और दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या टैंकर माफिया के खिलाफ कोई कदम उठाया गया है या कार्रवाई की गई है। इसे लेकर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह दुखद है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आपसी राजनीतिक झगड़ों का भुगतान आम जनता को भुगतना पड़ रहा है और इन सब में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। क्या केंद्र सरकार तमाशा देखने वाली सरकार है, क्या केंद्र राज्य को मदद नहीं कर सकती है। यह उस दौर की याद दिलाता है जब कोविड की स्थिति थी। मैं उम्मीद करती हूं कि दोनों अपने राजनीतिक को खत्म करके इस समस्या का समाधान करेंगे।”