जौनपुर (उत्तर प्रदेश): जौनपुर के युवा दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह पर कोर्ट आते समय गुंडों ने प्राणघातक हमला किया। आपको बता दें कि सुरेंद्र प्रताप सिंह जिला जौनपुर के ग्राम गोली थाना खुटहन के रहने वाले हैं। जौनपुर में गुंडों का राज इतना बढ़ गया है कि वे अधिवक्ता को इलाज तक कराने नहीं जाने दे रहे हैं। बीते कुछ घंटों से अधिवक्ता को होश नहीं आया है। पीड़ित सुरेंद्र प्रताप सिंह भी अब उन अधिवक्ताओं में शामिल हो गए हैं जिन पर रास्ते में हमला किया गया है। कुछ समय पहले इसी प्रकार के हमले दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता श्री मुन्ना विश्वकर्मा के ऊपर भी किए गए थे। जौनपुर के दीवानी न्यायालय के सभी वकील इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। सभी को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहां मौजूद अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस को फोन करने पर उन्होंने वहां ना आने के बजाय इलाज करने की सलाह दी। सभी अधिवक्ता प्रार्थना कर रहे हैं कि पीड़ित अधिवक्ता जल्द ही ठीक होकर उन सबके बीच हों। अब से 4 साल पहले इन्हीं गुंडों ने अधिवक्ताओं पर हमला किया था जिसका विचारण अभी धारा 308 के तहत न्यायालय में चल रहा है। जौनपुर की सिविल कोर्ट के एडवोकेट सुरेंद्र कुमार प्रजापति का कहना है कि सभी पदाधिकारी राजनीति छोड़ कर अधिवक्ता हित में फैसले करें और पीड़ित अधिवक्ता को लेकर गुंडों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं।
Comments 1
Highly deplorable incident.
S N Dwivedi
Adv.