श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर):- जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “तीसरी बार वे(PM मोदी) सरकार तो बना रहे हैं लेकिन पहली बार वे गठबंधन की सरकार चला रहे हैं। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे तब गठबंधन नहीं था, जब 10 साल प्रधानमंत्री रहे तब भी गठबंधन नहीं। यह पहली बार है कि वे गठबंधन सरकार चला रहे हैं। इन्होंने पिछले 5 सालों में वह सब कुछ किया जिसका वे सालों से वादा करते आए थे चाहे वह धारा 370 हो, या राम मंदिर हो लेकिन इतना सब करने के बाद भी उनकी सीटें बढ़ने की बजाय कम हो गई। जो 400 पार की बात कर रहे थे वे 300 पार भी नहीं कर पाए। भाजपा को भी इसे एक हार की तरह लेना चाहिए।”
उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा में चुनावी सभा के बाद उमर ने कहा कि आज महबूबा मुफ्ती अफस्पा हटाने की बात कर रही हैं, कल तक तो वह इसका विरोध कर रही थी। मुझे अच्छी तरह याद है, वर्ष 2012-13 के दौरान जब मैं मुख्यमंत्री था तो हमने अफस्पा हटाने की बात की थी।