मुम्बई:- ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने के बाद नागिन बनकर पर्दे पर छाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। लंबे समय तक छोटे पर्दे पर राज करने वाली एक्ट्रेस आज सबसे अमीर सेलेब्रिटीज में से एक हैं।
आज यानी 10 जून को वह अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। टीवी के साथ-साथ अब फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने को तैयार तेजस्वी प्रकाश ऐशो-आराम से भरी जिंदगी जीती हैं। ‘बिग बॉस 15’ से पहले भी तेजस्वी प्रकाश कई टीवी शो कर चुकी हैं। तेजस्वी प्रकाश ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी।
साल 2013 में तेजस्वी टीवी शो ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने धरा वैष्णव का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर’, ‘पहरेदार पिया की’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’, ‘कर्ण संगिनी’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में नजर आईं। इसके अलावा वह रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में नजर आईं। टीवी शोज के अलावा तेजस्वी म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। इन दिनों तेजस्वी प्रकाश ‘नागिन 6’ में नजर आ रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस शो के हर एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज किए थे।
तेजस्वी प्रकाश के पास मुंबई से लेकर गोवा और दुबई तक अपना घर है। पिछले साल तेजस्वी ने ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ दुबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जाती है। कारों की बात करें तो तेजस्वी के पास ऑडी क्यू 4 कार है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास ब्लैक कलर की एक लग्जरी कार भी है, जिसकी कीमत भी लाखों में है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें