रायपुर (छत्तीसगढ़):- नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और जिला रिजर्व ग्रुप (DRG) के जवानों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए, 3 जवान घायल हुए हैं। हथियार बरामद किए गए हैं।
नारायणपुर डीआरजी के तीन घायल जवानों को गोबेल इलाके से एयरलिफ्ट किया जा रहा है। जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी और 45वीं बटालियन आईटीबीपी बल की संयुक्त कार्रवाई में जिला नारायणपुर-दंतेवाड़ा-कोंडागांव अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पूर्वी बस्तर डिवीजन के अंतर्गत ग्राम मुंगेड़ी, गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।