अमृतसर (पंजाब):- लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान के लिए ईवीएम मशीनों का वितरण किया जा रहा है।
नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 019 अमृतसर दक्षिण सुरेन्द्र सिंह ने बताया, “हमने स्वरूप रानी कॉलेज में अमृतसर दक्षिण का सेंटर बनाया है। यहां पर 169 बूथ हैं, उसके सभी मतदान दलों को यहां से रवाना किया जाएगा। कुछ गंभीर बूथों को भी रेखांकित किया गया है। वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स और पंजाब पुलिस के जवान तैनात हैं। हमने हीटवेव से बचाव के भी इंजाम किए हैं।”