गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):- गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने कहा, “यहां बहुत काम हुआ है, बहुत विकास हुआ है। मोदी-योगी के रामराज्य के सामने किसी की कोई बिसात नहीं है। ‘मोदी जी के के काट पाई, योगी जी के के काट पाई?’ कोई प्रधानमंत्री का चेहरा बता दें?”
शशि थरूर अंग्रेज आदमी बाड़न’ जैसे हम छुट्टी में मनाली शिमला जाते हैं वैसे ही ये चुनाव में भारत आते हैं। इन लोगों के ना देश का मालूम है ना गांव का मालूम है ना पसीना मालूम है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें