महोबा (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत में 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं लेकिन पाकिस्तान की आबादी कितनी है? 23 से 24 करोड़ पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी से उभरे हैं। वहां 1 किलो आटे के लिए मारपीट हो रही है। जो ये पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं तो उसे बोलो कि अगर पाकिस्तान से प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझा क्यों बने हो। पाकिस्तान में जाओं और वहां भी कटोरा लेकर भीख मांगों। अरे हमारा देश तो बहुत बड़ा है, पाकिस्तान की तो उतनी आबादी नहीं है जितनी उत्तर प्रदेश की है।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा,” बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जानता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।”
सीएम योगी बुधवार को डाकबगला मैदान महोबा में हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय सीट से प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया।