Dastak Hindustan

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पुलिस ने की ऑपरेशन ‘मर्यादा’ की शुरूआत

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):-  केदारनाथ धाम यात्रा 2024 के सुचारू संचालन के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ‘मर्यादा’ की शुरूआत की। गुप्तकाशी की DSP हर्षवर्धिनी सुमन ने बताया, “ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत हम उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं जो किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं। यह मंदिर और धाम के लिए अच्छा नहीं है। हम पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने की अपील करते हैं।”

केदारनाथ आपदा वर्ष 2013 के बाद से धाम मे हो रहे पुर्ननिर्माण कार्यो के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आस्था पथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, यह आस्था पथ मंदाकिनी नदी के किनारे से होते हुए सीधे मंदिर तक लगभग चार सौ मीटर लंबा मार्ग है।

इस बार श्रद्धालु हाट बाजार के पीछे बने सरस्वती नदी पर बने आस्था पथ से होकर सरस्वती व मंदाकिनी नदी के संगम पर पहुंच रहे हैं और यहां से मंदाकिनी नदी से सट कर बने आस्था पथ से होकर मंदिर पहुंच रहे हैं। आस्था पथ पर श्रद्धालुओं के लिए रेन शेल्टर भी बनाया गया है। बारिश में यात्री इन रेन शेल्टर से भीगने से बच रहे हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *