नासिक (महाराष्ट्र ):-महाराष्ट्र के नासिक में अचानक हुई बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश के चलते फसलों के साथ ही आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बातचीत करने पर किसानों ने बताया कि उनकी अंगूर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई एवं अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने बताया कि उनकी अंगूर️ कि फसल अन्य फसलों के मुकाबले काफी अच्छी होती है और इसकी गुणवत्ता भी बेहतर होती है। लेकिन बारिश के कारण सब बर्बाद हो गया। बारिश के कारण किसानों के अलावा स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के तकरीबन डेढ़ लाख किसान इस बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अभी दो दिनों तक और बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने पहले ही किसानों को चेताया था कि जिले में रविवार से तीन दिनों तक तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।अधिकांश किसानों की फसलें अभी भी खेतों में ही खड़ी हैं। दो दिनों से हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण अब किसानों के चेहरों पर मायूसी है। उन्हें भारी नुकसान की आशंका सता रही है।