बॉलीवुड :-मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म का नाम है ‘भैया जी’. इसका ट्रेलर आ गया है। इसमें मनोज बाजपेयी एकदम भौकाली लग रहे हैं। इस फिल्म को किसी टिपिकल साउथ की पिक्चर के जैसे ट्रीट किया गया है।
ट्रेलर शुरू होते ही एक शख्स ‘भैया जी’ के किरदार को एकदम साउथ फिल्मों के स्टाइल में इन्ट्रोड्यूज करता है। इसके बहुत सारे मीम में बनते हैं। यदि आपने हाल फिलहाल में ‘सलार’ देखी हो तो टीनू आनंद इसमें प्रभास को ठीक वैसे ही इन्ट्रोड्यूज करते हैं, जैसा मनोज बाजपेयी को इस फिल्म में किया जा रहा है।
# फिल्म की कहानी ट्रेलर से जितनी पता चलती है, वो है दो रसूखदार लोगों की. इसमें से एक हैं भैया जी, जिनसे सब खौफ खाते हैं। उनके भाई की हत्या कर दी गई है। इसलिए अब निवेदन नहीं, नरसंहार की बारी है. ट्रेलर में इसकी झलक दिखती भी है मनोज बाजपेयी के अलावा फिल्म में सुविन्दर विकी भी हैं. उनको पिछले साल आई वेब सीरीज ‘कोहरा’ में देखा गया था।इस शो में उन्हें खूब सराहना मिली थी।
फिल्म का निर्देशन मनोज की पिछली मूवी ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इन्होंने ने ही TVF की सीरीज Aspirants को भी डायरेक्ट किया था।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें