Dastak Hindustan

लोक बंधु अस्पताल में ठहरेंगे विदेशों से लखनऊ लौटने वाले यात्री

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):कोरोना के नए स्वरूप को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गया है। खासकर एयरपोर्ट पर चौकसी के साथ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले हर यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को देखते हुए कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में 20 बेडों का वार्ड आरक्षित किया गया है। वार्ड में आने-जाने के दो अलग अलग गेट होंगे। ताकि संक्रमित मरीज से कोई दूसरा संक्रमित न होने पाए। मरीज बढ़ने पर दूसरे अस्पताल में भी व्यवस्था की जाएगी।लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल के निचले तल पर 20 बेड का वार्ड बनाया गया है। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। वार्ड में उपचार हेतु जरूरी उपकरण और संसाधन व ऑक्सीजन को व्यवस्था कर दी गई है। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे जाने वाले संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा।डॉ. अजय त्रिपाठी बताते हैं कि कोविड वार्ड बनाने के बावजूद सामान्य मरीजों का इलाज पूर्व की तरह जारी रहेगा। इमरजेंसी व ओपीडी समेत आईपीडी की सुविधा पहले की ही तरह जारी रहेगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *