Dastak Hindustan

गाजीपुर में जमीन की पैमाइश के लिए घूस लेते हुए पकड़े गए लेखपाल

गाजीपुर में जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने एक व्यक्ति से 5 हज़ार रूपये की मांग की। ज़मीन पैमाइश के नाम पर व्यक्ति से मंगलवार की शाम को घुस लेते समय लेखपाल अनिल कुमार को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने जखनिया तहसील से गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि लेखपाल एक व्यक्ति से पट्टे की ज़मीन की पैमाइश करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। व्यक्ति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी।एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल अनिल कुमार जो राघव पट्टी थाना मरदह का निवासी बताया जा रहा है को जखनिया तहसील के पूर्वी गेट के सामने ज़मीन की पैमाइश करने को लेकर रिश्वत देने के नाम पर बुलाया। जब लेखपाल साहब वहां व्यक्ति से रिश्वत के नाम पर 5 हज़ार लेने के लिए पहुंचे, तभी लेखपाल अनिल कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने एक व्यक्ति से घुस लेते समय रंगे हाथो पकड़ लिया।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि शादियाबाद थाना क्षेत्र के जगमलजोत गांव के रहने वाले प्रवेश वनवासी की शिकायत करने पर लेखपाल अनिल कुमार पर कार्यवाही की गई है। लेखपाल अनिल कुमार के खिलाफ भुड़कुड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts