रोज़गार:- आईटीआई करके अपरेंटिसशिप करना है तो भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (DRDO) से बेहतर कौन सी जगह होगी। डीआरडीओ के अंतर्गत आने वाली डिफेंस मेटलर्जिकल लैबरोटरी (DMRL) ने आईटीआई अपरेंटिसशिप की भर्ती निकाली है।
यहां अपरेंटिसशिप के लिए 127 वैकेंसी है. इसके तहत फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में आईटीआई करने वालों की भर्ती होगी।
डीआरडीओ के DMRL में निकली अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। आइए जानते हैं अपरेंटिसशिप के लिए जरूरी योग्यता, उम्र सीमा, सेलेक्शन प्रोसेस, सैलरी सहित अन्य डिटेल।
आईटीआई अपरेंटिसशिप की वैकेंसी
- फिटर-20
- टर्नर-08
- मशीनिस्ट-16
- वेल्डर-04
- इलेक्ट्रीशियन-12
- इलेक्ट्रॉनिक्स-04
- COPA- 60
- बढ़ई-02
- बुक बाइंडर-01
आईटीआई अपरेंटिसशिप के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को NCVT/SCVT संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. सलाह है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
कैसे करना है आवेदन
उम्मीदवारों को सबसे पहले www.apprenticeshipindia.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए गूगल फॉर्म लिंक को ओपन करके फॉर्म भरना है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें