Dastak Hindustan

वोडाफोन आइडिया जल्दी छू सकता है ₹20 का स्तर

इंडियन मार्केट  :-बाजार का टेक्निकल सेटअप समझाते हुए सुशील केडिया ने कहा कि अगले दो तीन दिनों में बैंक निफ्टी हल्का-फुल्का झटका दे सकता है।

वहीं, बाकी के सेक्टर निफ्टी को पुश करते दिख सकते हैं। हल्के-फुल्के झटके के बाद बैंक निफ्टी भी तेजी में शामिल हो सकता है। जिसके चलते अगले 4-5 दिनों में इसमें 50500-50600 का स्तर देखने को मिल सकता है। उसके बाद बैंक निफ्टी में कमजोरी देखने को मिलेगी। बैंक निफ्टी के 47000 से नीचे जाने के बाद बैंक शेयरों से पैसा निकाल कर आईटी और एफएमसीजी शेयरों में डालें। निवेश के नजरिए से देखें तो अगले एक साल में बैंक निफ्टी काफी बड़ा अंडरपरफार्मेंस करता दिख सकता है।

अगले 2 महीने में 20 रुपए तक जा सकता है Vodafone Idea

इस बातचीत में सुशील केडिया ने आगे कहा कि Vodafone Idea का शेयर अगले 2 महीने में 20 रुपए तक जा सकता है। वहीं, Birlasoft 1100 रुपए तक जा सकता है। FMCG सेक्टर में सुशील को HUL,BRITANNIA और NESTLE पसंद हैं। उनकी राय है कि FMCG में अगले 12 महीनों में 30-35 फीसदी तक की तेजी संभव है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *