बरेली (उत्तर-प्रदेश):- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल से आज 1 मई बुधवार की सुबह करीब 8:15 बजे रिहा कर दिया गया। जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। धनंजय सिंह जैसे ही सेंट्रल जेल के गेट से बाहर निकले तो अपने समर्थकों को देख काफी खुश नजर आए।
धनंजय सिंह ने कहा,” सच क्या है ये तो समय ही बताएगा। बस वक्त आने दो। फिलहाल राजनीति की बात करेंगे। आपराधिक विषयों की नहीं। सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। अभी मैं जमानत पर आया हूं। मुझे एक मामले में सजा हुई थी और मैंने उसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। मेरे ऊपर यह मुकदमा फर्जी कायम किया गया था। यह भ्रष्टाचार का और नमामी गंगे का मामला था। आप लोगों ने सकारात्मक पहलुओं को समाज के सामने रखने का काम किया है। अभी मेरी पत्नी बीएसपी से चुनाव लड़ रही हैं और यहां से निकलते ही मैं अपने क्षेत्र जाऊंगा।”
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें