Dastak Hindustan

क्या होती है Dry Ice? जिससे हुई एक बच्चे की मौत

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ में ड्राई आइस को बर्फ समझकर खाने पर एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। शादी समारोह के दौरान मटकियों से ड्राई आइस डालकर धुआं निकाला जा रहा था।

शादी की फोटोग्राफी पूरी होने के बाद आइस को खुले में फेंक दिया गया । खुले में बर्फ समझकर बच्चों ने इसे खा लिया जिससे बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

क्या होती है Dry Ice ? 

ड्राई आइस एक तरह की सूखी बर्फ है। इसका तापमान -80 डिग्री सेल्सियस तक होता है। यह ठोस कार्बन डाईऑक्साइड से बनी होती है। इसे सामान्य शब्दों में इस प्रकार समझा जा सकता है जैसे कि जब आप साधारण बर्फ को मुंह में रखते हैं तो वह पिघलकर पानी बनने लगती है लेकिन इसे मुंह में रखने पर सीधे कार्बन डाईऑक्साइड गैस में फैल जाता है। ड्राई आइस का इस्तेमाल अक्सर कम तापमान के कारण किराने के स्टोर और मेडिकल चीजों को स्टोर करने में किया जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग फोटोशूट और थियेटर में भी होता है। ड्राई आइस खाने के बाद कुछ हानिकारक परिणाम सामने आ सकते हैं।

 

क्या हैं इसके नुकसान? 

ड्राई आइस के सीधे संपर्क में आने की वजह से स्किन और टिश्यू के जमने की समस्या हो सकती है। चूंकि यह बहुत ठंडी होती है इसलिए इसे खाने की वजह से मुंह, फूड बाइक्स और जलन हो सकती है। इसे खाने के बाद पाचन तंत्र में बड़ी बाधा आ सकती है जिससे दम घुटने से पीड़ित की मौत हो सकती है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *