आगरा (उत्तर प्रदेश):- आगरा के शमशाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देश में वर्तमान में जो चुनावी लड़ाई चल रही है ये बहुत स्पष्ट है। एक तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग हैं और दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाले लोग हैं। एक तरफ तरफ जातिवाद का नारा देकर समाजित ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाले लोग हैं दूसरी तरफ राष्ट्रवाद के आधार पर एक भारत श्रेष्ट भारत की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी है।”
वहीं आगरा के सूरसदन में आयोजित ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज भारत में घुसपैठ नहीं हो सकती। दुश्मन जब मर्जी भारत की सीमा में नहीं घुस सकता, उसे मालूम है कि भारत की सीमा का अतिक्रमण का मतलब उसकी जोरदार प्रतिक्रिया होगी। कई पीढ़ियों को, उस देश को कीमत चुकानी पड़ेगी। इसलिए कोई अतिक्रमण नहीं करता।”