मेरठ (उत्तर प्रदेश):- मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहें। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अरुण गोविल भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। मेरठ सहित उत्तर प्रदेश की 80 सींटे जीतकर हम 400 पार करेंगे। उन्हें मेरठ में, प्रदेश में और देश में भी प्यार मिलेगा।”
अरुण गोविल ने बताया, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ये एक नई पारी की शुरुआत है। मुझे कहीं कोई दिक्कत नहीं दिखाई दे रही है। मुझे अपने घर से प्रत्याशी बनाया गया है। मैं अब अपने लोगों के लिए काम कर पाऊंगा।”