मेरठ (उत्तर प्रदेश):- मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अरुण गोविल ने बताया, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ये एक नई पारी की शुरुआत है। मुझे कहीं कोई दिक्कत नहीं दिखाई दे रही है। मुझे अपने घर से प्रत्याशी बनाया गया है। मैं अब अपने लोगों के लिए काम कर पाऊंगा।”
यात्रा सुबह 10 बजे शास्त्रीनगर में सभा के बाद यात्रा निकलेगी। फिर सेंट्रेल मार्केट, नई सड़क, गांधी आश्रम, हापुड़ अड्डा, इंद्रा चौक, बुढ़ाना गेट, बच्चा पार्क, आरजी इंटर कालेज, कमिश्नरी पार्क, कलक्ट्रेट होते हुए डा. आंबेडकर चौराहे तक पहुंचेगी। वहां से यात्रा का समापन होगा।
वहीं प्रत्याशी की ओर से सोमवार को साकेत में हवन करके मकान संख्या 201 में एचडीएफसी बैंक के सामने अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा उपस्थित रहे।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें