Dastak Hindustan

पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय घोरावल सोनभद्र में वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित

स्पेशल रिपोर्टिंग रामेश्वर सोनी द्वारा घोरावल से

घोरावल (सोनभद्र ):-आज दिनांक 30 मार्च 2024 को ‘पीएम श्री कंपोजिट’ विद्यालय घोरावल सोनभद्र का वार्षिक परीक्षा फल 2024 का परिणाम खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल सोनभद्र एवं ज्ञानेंद्र कुमार यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार प्रधानाध्यापक /SRG जनपद सोनभद्र तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद माता शिक्षक समूह की अध्यक्ष विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक, शिक्षिका एवं सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना पेश किया गया विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यालय तथा कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया बच्चों को अंक पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।

कक्षा 2 की छात्रा के द्वारा एशिया महाद्वीप के सभी देशों का नाम सुनने पर खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल सोनभद्र द्वारा ₹500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सम्मानित सदस्यों एवं अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया सभी बच्चे पुरस्कार पाकर बहुत ही प्रसन्न थे।

मुख्य अतिथि तहसीलदार घोरावल एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी अभिभावकों एवं बच्चों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया।इस प्रकार कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों को विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कार्यक्रम को संपन्न की घोषणा की गई सभी बच्चे मिष्ठान लेकर खुशी-खुशी अपना परीक्षा फल प्राप्त किया और सभी ने प्रसन्नता जाहिर की।

ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *