नई दिल्ली :- गूगल ने अपने अपकमिंग मेगा इवेंट Google I/O 2024 की डेट का ऐलान कर दिया है. सैमसंग और एप्पल की तरह गूगल भी हर साल अपना इवेंट आयोजित करता है, जिसमें वो अपने नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च और अपकमिंग प्रॉडक्ट्स को पेश करता है. इस साल भी गूगल अपने इस इवेंट में एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम यानी सॉफ्टवेयर के साथ-साथ पिक्सल फोन और कई अन्य प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है. आइए हम आपको गूगल के इस इवेंट की डेट और इसमें लॉन्च होने वाले संभावित प्रॉडक्ट्स के बारे में बताते हैं.
गूगल का मेगा इवेंट
गूगल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए इस इवेंट का ऐलान किया है. इस इवेंट का आयोजन 14 मई, 2024 को किया जाएगा. गूगल अपने इस मेगा इवेंट को कुछ चुनिंदा लाइव ऑडियंस के सामने आयोजित करेगा. इसके अलावा दुनियाभर के बाकी यूज़र्स गूगल के इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. गूगल अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपने इस मेगा इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आयोजित करेगा.
कंपनी ने अपने इस इवेंट के लिए एक आधिकारिक पेज भी लाइव कर दिया है, जिसमें काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. अपने इस काउंटडाउन पेज पर गूगल ने यूज़र्स के लिए एक गेम भी पेश किया है, जिसका नाम ब्रेक द लूप है. यह एक पजल गेम है, जिसे दुनियाभर के कोई भी यूज़र्स खेल सकते हैं.
जानें क्या-क्या होगा लॉन्च?
आपको बता दें कि गूगल का यह इवेंट में असल में उनका एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस होता है, जिसे वो हर साल अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में आयोजित करती है. इस इवेंट में कंपनी हर साल अपने आने वाले नए सॉफ्टवेयर को पेश करती है, कुछ नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करती है और भविष्य में आने वाले नए प्रॉडक्ट्स की झल्कियां भी दिखाती है.
इस बार गूगल अपने इस इवेंट में क्या लॉन्च करने वाली है, इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है. हालांकि, मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार गूगल अपने इस इवेंट में एंड्रॉयड का नया सॉफ्टवेयर Android 15 को लॉन्च कर सकती है, जिसकी चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है. इसके अलावा कंपनी Google Pixel 8a स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है. गूगल इस इवेंट में Wear OS 5 और AI से संबंधित किसी प्रॉडक्ट या सर्विस की घोषणा भी कर सकती है.