Dastak Hindustan

14 मार्च से प्रारंभ हुआ खरमास जाने कब तक रहेगा

खरमास का महत्व:- सुविख्यात ज्योतिषाचार्य एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के सदस्य ( ट्रस्टी ) पंडित प्रसाद दीक्षित ने कहा है कि पंचांग के मतानुसार गुरुवार दिनांक 14 मार्च 2024 ई. को दिन में (दोपहर) 3:12 पर खरमास प्रारंभ हुआ है एवं शनिवार 13 अप्रैल 2024 ई. को रात्रि में 11:17 तक रहेगा। वास्तव में सूर्य जब भी बृहस्पति की राशियों में लगभग एक माह तक प्रवेश करता है, तब खरमास लगता है।

अभी एक माह के लिए सूर्य मीन राशि में प्रवेश किया है। ज्योतिषशास्त्र के मतानुसार बृहस्पति धनु एवं मीन राशि का स्वामी होता है, जो शुभता का सूचक है। जब भी क्रूर ग्रह सूर्य धनु एवं मीन राशि में प्रवेश करता है तब खरमास लग जाता है और सभी शुभ कार्य बंद कर दिए जाते हैं।

इस एक महीने के बाद सूर्य का प्रवेश धनु राशि में दिनांक 16 दिसंबर 2024 ई. को दिन में 7:39 पर होगा एवं मंगलवार 14 जनवरी 2025 ई. को दोपहर में 3:27 तक रहेगा l इस एक माह तक विवाह, सगाई, गृह प्रवेश एवं सभी मांगलिक कार्य पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। इस समयकाल में नया घर भी नहीं खरीदना चाहिए।
विद्वान ज्योतिषाचार्य श्री दीक्षित ने कहा कि खरमास के विषय में एक कथा भी प्रचलित है जो इस प्रकार है – सूर्यदेव सात घोड़े की रथ पर सवार होकर लगातार ब्रह्मांड की परिक्रमा करते ही रहते हैं। एक बार की बात है सूर्य के घोड़े लगातार चलने एवं विश्राम न मिलने के कारण भूख – प्यास से अत्यधिक थक गए थे।

सूर्यदेव विश्राम के निमित्त उन्हें एक तालाब के किनारे लेकर गए किंतु सूर्यदेव को यह भी आभास हुआ कि अगर रथ रुक तो अनर्थ हो जाएगा। तभी उन्होंने देखा कि तालाब के किनारे दो गधे मौजूद हैं। सूर्यदेव घोड़े को पानी पीने एवं विश्राम के लिए छोड़ देते हैं तथा गधों को अपने रथ में जोड़ लेते हैं, जिसके कारण रथ की गति धीमी हो जाती है। फिर भी जैसे – तैसे एक मास का चक्र पूरा हो जाता है।

तब तक घोड़े को भी विश्राम मिल चुका होता है। इस तरह यह क्रम अनवरत चलता रहता है। इस प्रकार हम यह कह सकते हैं की खरमास के महीने में सूर्य के रथ में घोड़े के स्थान पर खर अर्थात गधा जुड़ा रहता है। सूर्य के रथ को खर खींचता है, इसलिए इस महीना को ‘खर – मास’ करते हैं।

2024 ई. में शुभ विवाह के मुहूर्त

गुरुवार 18 अप्रैल 2024, शुक्रवार 19 अप्रैल 2024, शनिवार 20 अप्रैल 2024, रविवार 21 अप्रैल 2024, सोमवार 22 अप्रैल 2024, मंगलवार 23 अप्रैल 2024, बुधवार 24 अप्रैल 2024, गुरुवार 25 अप्रैल 2024, शुक्रवार 26 अप्रैल 2024,
श्री दीक्षित ने कहा कि इसके बाद कुछ महीने पश्चात शुभ विवाह का मुहूर्त इस प्रकार पड़ेगा – रविवार 17 नवंबर 2024, सोमवार 18 नवंबर 2024, शुक्रवार 22 नवंबर 2024, शनिवार 30 नवंबर 2024, रविवार 24 नवंबर 2024, सोमवार 25 नवंबर 2024, मंगलवार 26 नवंबर 2024, सोमवार 2 दिसंबर 2024, मंगलवार 3 दिसंबर 2024, बुधवार 4 दिसंबर 2024, गुरुवार 5 दिसंबर 2024, सोमवार 9 दिसंबर 2024, मंगलवार 10 दिसंबर 2024, बुधवार 11 दिसंबर 2024, शुक्रवार 13 दिसंबर 2024, शनिवार 14 दिसंबर 2024 एवं रविवार 15 दिसंबर 2024 ई।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *