नई दिल्ली :- सैमसंग का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए तगड़ा ऑफर है। फ्लिपकार्ट की बिग अपग्रेड सेल में सैमसंग गैलेक्सी F सीरीज का दमदार फोन Galaxy F54 5G भारी डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक के सिग्नेचर कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर आपके पास सैमसंग ऐक्सिस बैंक इन्फाइनाइट कार्ड है, तो आपको यह फोन 5 हजार रुपये तक सस्ते में मिल सकता है।
ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1250 रुपये का फायदा होगा। आप सैमसंग के इस फोन को सेल में 24,100 रुपये तक की छूट के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फ्लिपकार्ट की यह धमाकेदार सेल 15 मार्च तक लाइव रहेगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का sAMOLED+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें आपको Exynos 1380 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन के फ्रंट कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस फोन को ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। इसे कंपनी चार बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट और पांच सिक्योरिटी पैच ऑफर करेगी। सैमसंग का यह फोन दो कलर ऑप्शन- मीट्यॉर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर में आता है।