नेल्स हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ खुजली करने, लहसुन, भीगे बादाम छीलने जैसे कई तरह के कामों को आसान बनाने का भी काम करते हैं, लेकिन आपने अपने आसपास कई लोगों को देखा होगा कि वह अपने नेल्स को चबाते रहते हैं।
कई बार लोग नर्वस होने पर या बोरियत महसूस होने पर नेल्स को कुतरने लगते हैं। जिससे हाथ तो भद्दे दिखते ही हैं साथी ही हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
दरअसल, नाखून चबाना काफी कॉमन है और लोगों को यह बहुत ही मामूली लग सकता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को ये नहीं मालूम कि आपकी यह आदत आपकी सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकती है। तो चलिए जानते हैं कि नाखून चबाने से हेल्थ को किस तरह से नुकसान पहुंच सकता है।
बढ़ा जाता है बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा
नाखून चबाने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। दरअसल इसमें गंदगी जमा होती है, जो चबाने पर पेट में चली जाती है, जो व्यक्ति को बीमार बना सकती हैं। इससे स्किन पर सूजन, रेडनेस, लालिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।