नई दिल्ली :- देश के औद्योगिक उत्पादन (Industrial Output) की ग्रोथ रेट जनवरी में घटकर 3.8 फीसदी पर आ गई। इससे पहले दिसंबर में देश के औद्योगिक उत्पादन की दर 4.25% (संसोधित) थी। सरकार ने 12 मार्च को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इंडस्ट्रियल उत्पादन इंडेक्स (IIP) के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन जनवरी, 2023 में 5.8 प्रतिशत बढ़ा था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जनवरी, 2024 में 3.8 प्रतिशत बढ़ा है।”
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2024 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.2 प्रतिशत बढ़ा, जो एक साल पहले इसी महीने में 4.5 प्रतिशत बढ़ा था। वहीं इस अवधि में माइनिंग सेक्टर का उत्पादन 5.9 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 5.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा।
मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान IIP में 5.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5.5 प्रतिशत बढ़ा था।