नई दिल्ली :- शेयर बाजार के निवेशकों को आज 12 मार्च को तगड़ा नुकसान हुआ। छोटे और मझोले शेयरों में जबरदस्त बिकवाली के चलते एक दिन में करीब 4 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति डूब गई। बीएसई सेंसेक्स जरूर 165 अंक चढ़कर बंद हुआ। लेकिन निफ्टी समेत अधिकतर ब्रॉडर इंडेक्स सपाट या लाल निशान में बंद हुए। आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में आज बिकवाली का माहौल रहा। रियल्टी, पावर, कमोडिटी, फार्मा, FMCG, यूटिलिटी और मेटल शेयरों के सेक्टोरल इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.37% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.31 गिरकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 165.32 अंक या 0.22% बढ़कर 73,667.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 3.05 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 22,335.70 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹4.08 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 मार्च को घटकर 385.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 मार्च को 389.65 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.08 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 4.08 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 2.26% की तेजी रही।