नोएडा ब्यूरो:–नोएडा कम्पनी डॉन अबू सलेम का साथी अरेस्ट नोएडा STF ने साथी को किया गिरफ्तार हरीश खान नाम के सदस्य को किया अरेस्ट हरीश खान पर 25 हजार का था इनाम। अबू सलेम का पैसा NCR में करता था इन्वेस्ट व्यापारी से 1.80 करोड़ के विवाद में मारी थी गोलीसेक्टर 20 पुलिस,नोएडा STF ने किया गिरफ्तार।गजेंद्र ने दिल्ली के मुकेश भार्गव नाम के व्यापारी से प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर 1.80 करोड़ रुपये ले लिए थे। जब व्यापारी ने अपना पैसा वापस मांगा तो हारिश खान ने सेक्टर-18 में उन पर गोली चला दी थी। इस संबंध में सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच एसटीएफ को ट्रांसफर की गई थी। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुकेश पर गोली चलवाने की एवज में आरोपी गजेंद्र ने खान मुबारक को 10 लाख रुपये दिये थे जबकि 8 लाख रुपये हारिश को दिए गए थे। यह पैसे अंबेडकर नगर निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी राम प्रकाश वर्मा के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस राम प्रकाश को जेल भेज चुकी है। इसी मामले में हारिश वांछित था। उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। अब आरोपी से सेक्टर 20 थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।