Dastak Hindustan

Samsung ने Galaxy A35 5G और A55 5G से पहले Galaxy M15 5G को किया लॉन्च

नई दिल्ली :- स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपने ए सीरीज के तहत दो नए फोन्स लॉन्च करने जा रहा है। जिसे Samsung Galaxy A35 5G और Samsung Galaxy A55 5G के नाम से जाना जाएगा। हालांकि इससे पहले ही कंपनी ने अपना एक नया फोन कुछ चुनिंदा मार्केट में पेश किया है।

सैमसंग के नए फोन को Galaxy M15 5G नाम से लाया गया है। फिलहाल इस फोन को कंपनी ने इराक और Levant में उपलब्ध कराया है। तो आइए आपके आगे इसकी कीमत और फीचर्स तक के बारे में डिटेल्स बताते हैं।

Samsung Galaxy M15 5G स्पेसिफिकेशन्स: सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी स्मार्टफोन में आपको 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन की स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है, जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी।

परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy M15 5G में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। अभी कंपनी ने चिपसेट के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, संभावना है कि, इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया जाएगा।

स्टोरेज की बात करें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को 4GB रैम के साथ देखा गया है। वहीं इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम15 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है। जो एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सैमसंग Galaxy M15 5G को पावर देने के लिए इसमें 6,000mAh की एक बैटरी दी गई है। अपने इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि, फुल चार्ज के बाद इसमें 25 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, Bluetooth v5.3, 5GHz Wi-Fi, USB Type-C 2.0 और 3.5mm जैक जैसे ऑप्शन मिल रहे हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *