Dastak Hindustan

Sensex-Nifty कमजोर, लेकिन इन शेयरों के सपोर्ट पर निवेशकों ने कमाए ₹49.9 हजार करोड़

नई दिल्ली:- अधिकतर वैश्विक मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में कारोबार की कमजोर शुरुआत हुई। मार्केट में मिला-जुला रुझान है। बैंकिंग, आईटी और मीडिया शेयरों की बिकवाली ने मार्केट में दबाव तो बनाया हुआ है लेकिन रियल्टी और फार्मा शेयरों की मजबूती से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते ही घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) कमजोर तो हैं लेकिन निवेशकों की दौलत बढ़ी है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 49.9 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 49.9 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 73987.76 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 22470.50 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 74119.39 और निफ्टी 22493.55 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 49.9 हजार करोड़ रुपये का इजाफा

एक कारोबारी दिन पहले यानी 7 मार्च 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,92,81,242.81 करोड़ रुपये था। आज यानी 11 मार्च 2024 को मार्केट खुलते ही यह उछलकर 3,93,31,173.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 49,930.33 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Sensex के 18 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 18 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल में है। वहीं दूसरी तरफ पावरग्रिड, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में आज सबसे अधिक गिरावट है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *