दिल्ली (उत्तर प्रदेश):-तीनों कृषि कानून वापस लेने को मिली हरीझंडी | कृषि कानून वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली | पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक|तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की पहली प्रक्रिया आज पूरी हो गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने इन कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक में कृषि कानूनों की वापसी का प्रस्ताव रखा गया था। अब इसे मंजूरी मिलने के बाद संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा और दोनों सदनों से मंजूरी ली जाएगी। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।