Dastak Hindustan

लखनऊ में कथित बांग्लादेशी डकैत हमजा के एनकाउन्टर की मैजिस्ट्रीयल जांच शुरु

एनकाउंटर अपडेट लखनऊ:-एनकाउंटर की जांच से भाग रहे है आरोपी पुलिस कर्मी |लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कथित बांग्लादेशी डकैत हमजा की मौत पर गठित मैजिस्टिरियल जांच पर नही सहयोग कर रही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट |एनकाउंटर पर गठित जांच कमेटी के सामने नही पेश हो रहे है गोमती नगर थाना प्रभारी |जांच कमेटी ने गोमतीनगर sho को किया फिर से तलब |17 नवंबर को किया था तलब न आने पर अब 29 नवंबर को बुलाया है|18 अक्टूबर को डीसीपी पूर्वी का गोमती नगर पुलिस ने लखनऊ के दयाल चौराहे पर किया था हमजा का एनकाउंटर |एनकाउंटर में हमजा की हुई थी मौत |पुलिस ने हमजा को बताया था बांग्लादेशी डैकत गिरोह का सरगना |

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts