नई दिल्ली :- इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा और अंतिम मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस सीरीज में पहले ही भारतीय टीम ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। हाल ही में धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और शतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं इस मामले में उन्होंने क्रिकेट के भगवान यानी कि सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
फील्ड पर चला रोहित शर्मा का जादू
इस मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 162 गेंदों में 103 रनों की पारी के खेली। जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 30 साल के बाद कुल 35 शतक लगाए थे। अब रोहित शर्मा की इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने भी 30 साल की उम्र के बाद 35 शतक जड़ दिए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा है, जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद 43 शतक लगाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन और रिकी पॉन्टिंग है, जिन्होंने 36 शतक लगाए। उसके बाद सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा 35 शतक के साथ है।