Dastak Hindustan

गर्मी दे रहे हो सुनो दरोगा तुम “झंडा नोट चुके तुम हम तुम्हारे बिल्ले नाचेंगे” |

कानपुर ( उत्तर प्रदेश ):-एसपी के नेता और पाषॆद अर्पित यादव का गुस्सा कानपुर के बर्रा थाने के दरोगा पवन मिश्रा पर वर्षा |पुलिस अपनी बेइज्जती की खुद जिम्मेदार बनती जा रही है |जो पुलिस का साथ देता है वो खुद उसका साथ नहीं देती है |सौरभ भदौरिया भाई ने जय बाजपेयी जैसों को जेल पहुंचाया तो बदले मे उनको दी गई सुरक्षा वापस ले ली गई |सौरभ भाईसाहब की कोई खुद की दुश्मनी थी |तो इसका जबाब है नहीं
वो तो बिकरू कांड मे शहीद पुलिस वालोंं के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए आगे आए थे |मुझे कई थानो की पुलिस के बारे मे पता चला है |कि किस किस गलत काम का कितना पैसा किस थाने जाता है |बादशाही नाका थाने के एक होटल मे जिस्मफरोशी का धंधा खूब हो रहा है |और मुझे सबूत सहित पता है |कि कुछ वकील कुछ भाजपा नेता कुछ तथाकथित पत्रकार इसमें शामिल है|मैं सौरभ भदौरिया भाईसाहब के साथ मिलकर सबूत सहित पूरा खुलासा बहुत जल्द ही करुँगी |सौरभ भदौरिया भाईसाहब और मैं मीना सिंह ऐसे भाई बहन है जो ना पैसे लेते है और ना ही किसी से डरते है |अपराधी चाहे कितना ही दिमाग वाला हो कुछ सबूत तो छोड़ ही देता है |मीना सिंह भारत की एक सच्ची नागरिक इस से ज्यादा कुछ नहीं |

पुलिस अपनी बेइज्जती की खुद जिम्मेदार बनती जा रही है
जो पुलिस का साथ देता है वो खुद उसका साथ नहीं देती है
सौरभ भदौरिया भाई ने जय बाजपेयी जैसों को जेल पहुंचाया तो बदले मे उनको दी गई सुरक्षा वापस ले ली गई
सौरभ भाईसाहब की कोई खुद की दुश्मनी थी तो इसका जबाब है नहीं
वो तो बिकरू कांड मे शहीद पुलिस वालोंं के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए आगे आए थे
मुझे कई थानो की पुलिस के बारे मे पता चला है कि किस किस गलत काम का कितना पैसा किस थाने जाता है
बादशाही नाका थाने के एक होटल मे जिस्मफरोशी का धंधा खूब हो रहा है और मुझे सबूत सहित पता है कुछ वकील कुछ भाजपा नेता कुछ तथाकथित पत्रकार इसमें शामिल है
मैं सौरभ भदौरिया भाईसाहब के साथ मिलकर सबूत सहित पूरा खुलासा बहुत जल्द ही करुँगी
सौरभ भदौरिया भाईसाहब और मैं मीना सिंह ऐसे भाई बहन है जो ना पैसे लेते है और ना ही किसी से डरते है
अपराधी चाहे कितना ही दिमाग वाला हो कुछ सबूत तो छोड़ ही देता है
मीना सिंह
भारत की एक सच्ची नागरिक इस से ज्यादा कुछ नहीं

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts