वाशिंगटन :- अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदार भारतीय मूल की निक्की हेली के प्रचार अभियान दल ने फरवरी में 1.2 करोड़ डॉलर का चंदा जुटाए जाने की घोषणा की और सांसद लीसा मुर्कोव्स्की ने भी राष्ट्रपति चुनाव में निक्की हेली का समर्थन करने का एलान किया है। इसके साथ ही हेली को अपनी पहली सीनेटर समर्थक मिल गईं। निक्की हेली ने उन चर्चाओं को खारिज कर दिया कि वे रिपब्लिकन पार्टी की बजाय निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। निक्की हेली ने कहा कि वह दिल से रिपब्लिकन नेता हैं।
निर्दलीय चुनाव लड़ने से इनकार
निक्की हेली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़े होने को लेकर मैंने कभी कोई बात नहीं की। मैं दिल से एक रिपब्लिकन नेता हूं।’ वॉशिंगटन डीसी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए निक्की हेली ने कहा कि ‘जब मैं राष्ट्रपति पद की दावेदारी में उतरी थी तो तब हम 14 प्रतिभागी थे और मैंने 12 को हराया। अब बस मुझे एक और को पीछे छोड़ना है।’ रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में हेली (51) को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (77) से कड़ी टक्कर मिल रही है और वह अभी तक एक भी प्राइमरी चुनाव नहीं जीत पाई हैं लेकिन हेली का कहना है कि वह तीसरी पार्टी के उम्मीदवार या निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरने के बारे में नहीं सोच रहीं और वह पूरी तरह से रिपब्लिकन नेता हैं।