Dastak Hindustan

स्टॉक मार्केट में आज इन खबरों और शेयर्स का रहेगा बोल-बाला

नई दिल्ली :- बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक के 29 फरवरी को बढ़त के साथ खुलने की संभावना दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी के रुझान 83.50 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहे हैं। चौतरफा बिकवाली के बीच 28 फरवरी को इक्विटी बेंचमार्क एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए थे। दिग्गजों की तुलना में स्मॉल और मिडकैप को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था। सेंसेक्स कल 790.34 अंक या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 72,304.88 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 247.10 अंक या 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 21,951.20 पर बंद हुआ था।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 21,912 पर तत्काल सपोर्ट मिलने की संभावना है, उसके बाद 21,838 और 21,719 के स्तर पर अगले सपोर्ट हैं। जबकि ऊपर की तरफ इसे 22,152 पर तत्काल रजिस्टेंस और उसके बाद 22,226 और 22,345 के स्तर पर अगले रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।GIFT निफ्टी 83.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *