Dastak Hindustan

कृषि कानून ही नही उसके साथ 100 और कानून वापस लेगी मोदी सरकार

सिंधु बॉर्डर (पंजाब ):-कृषि कानून ही नही उसके साथ 100 और कानून वापस लेगी मोदी सरकार |केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा सिर्फ कृषि कानून ही नहीं बल्कि 100 से ज्यादा कानूनों को वापस लिया जाएगा | बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अगले संसद सत्र में 100 कानूनों को वापस लेने की तैयारी की गई है | जो वर्तमान परिपेक्ष में देश के हालात में फिट नहीं हो रहे थे | बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए कृषि कानून को वापस लेने का फैसला किया है |वहीं कृषि कानून वापस लेने के बावजूद धरने पर बैठे किसानों पर बघेल ने अपनी बात रखी |उन्होंने कहा कि अब किसान धरने से कब उठेंगे इसका जवाब सिर्फ किसान ही दे पाएंगे |

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts