रांची (कोलकाता ):-भारत का उद्देश्य राँची में ही जीत हासिल कर सिरीज़ भी अपने नाम करना था और वह बेहद आसानी से सात विकेट से जीतकर ऐसा करने में कामयाब भी रही |2-0 की अजेय बढ़त और सिरीज़ पहले ही अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम 21 तारीख़ यानी रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में तीसरा और आख़िरी मैच खेलेगी |कल के मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी| भारत ने अपनी टीम में केवल एक परिवर्तन करते हुए मोहम्मद सिराज की जगह हर्षल पटेल को शामिल किया | हर्षल पटेल को बीते आईपीएल में किए गए प्रदर्शन का इनाम मिला |पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 32 विकेट झटके थे |उन्हें अपनी ज़िंदगी के 30वें साल में भारत के लिए खेलने का अवसर मिला |23 नवंबर को वह अपना 31वां जन्मदिन मनाएँगे लेकिन उसका तोहफ़ा उन्हें पहले ही मिल गया | उन्हें पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर ने इंडिया कैप थमाई |