Dastak Hindustan

केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा के किसानों को रोकने की कोशिश- मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली:-  13 फरवरी को किसानों के ‘दिल्ली-चलो’ विरोध प्रदर्शन से पहले सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा सरकार किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है। सड़कों पर कीलें ठोकी जा रही हैं, चारों तरफ बैरिकेडिंग करने की कोशिश की जा रही है। ऐसा तो ब्रिटिश शासन के दौरान भी नहीं हुआ था। यह सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है।”

किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “किसान अन्नदाता है। इस देश के 140 करोड़ लोगों का पेट भरता है। केंद्र सरकार के तीन मंत्री दिल्ली से चंडीगढ़ आए हैं। पहले दौर की बातचीत हो चुकी है और दूसरे दौर की बातचीत भी होने जा रही है। मुझे उम्मीद है इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हरियाणा के लोगों की सुरक्षा और राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, हम जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे।’

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *