Dastak Hindustan

आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिये गये निर्देश

सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-   सोनभद्र पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.02.2024 से 18.02.2024 को कुल 04 पालियों में जनपद सोनभद्र में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होना है।

उक्त आयोजित परीक्षा की तैयारी तथा परीक्षा को सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने जाने हेतु * आर0पी0 सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर* की अध्यक्षता में जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी परिक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परिक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में फर्जीवाड़ा पर पूर्णतया रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये कड़े प्रबंध किये जाने, कहीं भी फर्जीवाड़ा की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने, सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक कर उचित दिशा-निर्देश देते हुए शांति सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस मौके पर *डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,* अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद, क्षेत्राधिकारी यातायात विनोद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज, थाना प्रभारी करमा, थाना प्रभारी शाहगंज व समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक उपस्थित रहें ।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *