घोरावल से रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
घोरावल ( सोनभद्र):- घोरावल विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह को प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह कुशवाहा द्वारा TSCT की पत्रिका विचार क्रांति भेंट कर TSCT के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने नेक मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को सेवा भाव से सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। इस मौक़े पर ,Arp अखिलेश कुमार सिंह,Arp धर्मराज सिंह,संजय सिंह, सुनील कान्त माथुर , रजनीश श्रीवास्तव, रमेश पटेल सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे l