Dastak Hindustan

ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने सात को गिरफ्तार किया


नई दिल्ली :- सलीम ,रमन गौतम, सत्येंद्र मित्तल पुरुषोत्तम झा उड़ीसा से सुरेंद्र कुमार नायक नोएडा से निशांत जैन झांसी से जितेंद्र कुमार और तिरुपति आंध्र प्रदेश से टी मोहन कृष्ण को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया किया है| सीबीआई ने ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर 23 एफआईआर दर्ज की हैं ।ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के लिंक ,वीडियो, फोटो ,शेयर करने का आरोप |50 व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का आरोप लगा |कई ग्रुप में विदेशी नागरिक भी शामिल है| विश्व के 100 देशों के नागरिक ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी सिंडिकेट से जुड़े हैं |सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, ”आरोप था कि भारत और विदेश के विभिन्न भागों में रह रहे कई लोगों के सिंडीकेट बाल यौन शोषण के मैटेरियल (सीएसईएम) को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ग्रुप्स के माध्यम से सर्कुलेट करने, स्टोर करने और देखने में संलिप्त थे। यह भी आरोप था | बाल दिवस र छेड़ा था व्यापक ्अभियान
एजेंसी ने 14 नवंबर को बाल दिवस पर एक व्यापक अभियान छेड़कर अगले दिन तक चलाते हुए 23 एफआईआर दर्ज कर 83 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने यह कार्रवाई अपनी स्पेशल यूनिट ऑनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज एंड एक्सप्लॉइटेशन प्रीवेंशन/इंवेस्टीगेशन (ओसीएसएई) से मिले इनपुट्स के आधार पर की है। यह यूनिट इंटरनेट पर बाल यौन शोषण वाले कंटेंट की पोस्टिंग, सर्कुलेटिंग और डाउनलोडिंग की निगरानी रखती है। 55,000 से ज्यादा आरोपी
इस ऑपरेशन के तहत लगभग 50 सोशल मीडिया ग्रुप्स को निशाना बनाया तो पाया कि 5,000 से ज्यादा लोगों ने बाल यौन शोषण मैटेरियल शेयर किए। इनमें कुछ आरोपी पाकिस्तान, कनाडा, बांग्लादेश, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, अजरबैजान, श्रीलंका, अमेरिका, सऊदी अरब, यमन, मिस्र, इंग्लैंड, बेल्जियम और घाना के भी हैं।

|


शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *