नई दिल्ली:- वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ” ED की विश्वसनीयता पर कई बार सवाल उठाए गए हैं। पहले भी मैंने आपको कई नाम बताए हैं जिन्होंने चुनाव लड़े हैं और खुद बताया है कि उनके ख़िलाफ कौन से आपराधिक मामले हैं, वे भाजपा से जुड़े हैं। ऐसे ही कई प्रदेशों की यह जानकारी ED को मालूम है, तो वे(ED) वहां कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं? इनका(BJP) एक लक्ष्य है, विपक्ष को टारगेट करके सत्ता से गिराओं, लोकसभा चुनाव में वे(विपक्ष) प्रचार न कर पाए, जब प्रचार नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से इसके दुष्प्रभाव होंगे।”
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “आज हमारी स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई है। सभी 11 सीटों पर माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। जो भी उम्मीदवार जीतने योग्य हैं हमने उनकी सूची बनाई है और चर्चा की है। हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम लोकसभा का चुनाव जीतें। छत्तीसगढ़ में हम विधानसभा चुनाव नहीं जीच पाए थे लेकिन हमारा वोट का अंतर केवल 1-1.5% का था। जो नई सरकार बनी है वे अपने वादे पूरे करने में पूरी तरह असफल हो गई है। 10 साल की केंद्र की सरकार का रिपोर्ट लोग देख रहे हैं। हर मोर्चे पर सरकार फेल है। उन्होंने धरातल पर काम नहीं किया है।”