लखनऊ ब्यूरो:– लखनऊ से सांसद खेल महाकुंभ की होगी शुरुआत 21 से 30 नवंबर तक प्रदेश भर में विभिन्न खेलों के होंगे आयोजनभाजपा की युवा वोटर्स को जोड़ने की कवायदभाजयुमो करेगा खेल महाकुंभ का आयोजन लखनऊ से सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उद्घाटन में हो सकते हैं शामिल केंद्र सरकार की तरफ से कराया जा रहा प्रदेश भर में आयोजन लखनऊ के केडी सिंह स्टेडियम और चौक स्टेडियम में होंगे विभिन्न खेल क्रिकेट वॉलीबॉल खो-खो् एथलेटिक्स फुटबॉल कबड्डी और कुश्ती का होगा आयोजनभाजयुमो पदाधिकारियों ने आयोजन को लेकर की बैठक।